रविवार, मई 17, 2015

मुक्तक 5


अतीत के सपनो को छोड़कर कभी वर्तमान का निर्माण कर के तो देखो।
दिमाक की छोड़कर कभी दिल की बाते सुन कर तो देखो॥
मैं मानता हूं कि तुमने भी खाया होगा धोखा किसी को टूटकर चाहने में।
लेकिन सिर्फ एक बार अपने चाहने वाले को प्यार कर के तो देखो॥

कोई टिप्पणी नहीं: