गुरुवार, अप्रैल 27, 2017

मौत के घाट उतारा हमने



कयामत आ गई जब, कर लिया किनारा हमने!
कुछ अपने, जिनको कर दिया बेसहारा हमने!!
एक पत्थर को अपना भगवान बनाने की खातिर!
जाने कितने फूलों को ‘मौत के घाट’ उतारा हमने!!

By: Pavan Kumar Yadav

कोई टिप्पणी नहीं: