गुरुवार, जनवरी 02, 2020

नया साल 2020


ये साल नया क्या लेकर आएगा?
क्या वो शाम दोबारा आएगी?
जो हर मुश्किल का हल बतलाएगी?
क्या वह बिखरी याद दोबारा आएगी?
जो रात की तड़पन लेकर जाएगी?
क्या वो प्रेम-प्रतीक-पुष्प दुबारा आयेगा?
या फिर पैरों तले ही कुचला जाएगा?
क्या ये साल दुबारा आयेगा?
जो हमको फिर से मिलवायेगा?
-पवन कुमार यादव



यह नूतन वर्ष आपको एवं आपके परिवार को नयी ऊँचाई प्रदान करे। ईश्वर आपको सभी को एक नयी ऊर्जा से भर दे, जिससे आपसी सौहार्द बढ़े!
💐🙏💐

कोई टिप्पणी नहीं: